हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

कोरोना की वजह से कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध के बाद हरिद्वार में अब सोमवती अमावस्या पर भी श्रद्धालुओं को गंगा स्नान की इजाजत नहीं दी जाएगी और सोमवती अमावस्या से 1 दिन पहले ही जिले की सभी सीमाएं सीन कर के हर की पैड़ी के इलाके को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
मंगलवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई के साथ कोरोनावायरस के मद्देनजर आगामी 19 और 20 जुलाई को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय पर मंथन किया और कहा कि सोमती अमावस्या पर जनपद की सभी सीमाओं को पूरी तरह से तील रखा जाएगा और स्नान कि पूर्व रात्रि से ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सोमवती अमावस्या पर किसी भी प्रकार के यात्रियों और स्थानीय लोगों को गंगा घाटों पर स्नान को पूर्ण तरह प्रतिबंधित रखे जाने के आदेश दिए हैं।
निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और आदेशों का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के साथ सोमवती अमावस्या पर स्थानीय मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here