हम फिर जीतेंगे, कोरोना हारेगा
संस्कार भारती देहरादून इकाई डिफेंस कालोनी द्वारा आज गोरखपुर शाहनगर डिफेंस कालोनी में हवन/यज्ञ का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रकांड विद्वान विनोद आचार्य ने विधि विधान से वेदमंत्रों के साथ हवन सम्पूर्ण करवाया। संस्कार भारती इकाई के संरक्षक पार्षद राकेश पंडित ने बताया हवन/यज्ञ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।
आज विज्ञान भी इस बात से सहमत है हवन से प्रदूषण दूर होता है ,हमारा वायुमण्डल शुद्ध होता है। हवा में फैले कोरोना वायरस नष्ट होते हैं। आज इसी भाव को लेकर देश से कोरोना समाप्त हो भगवान से प्रार्थना कर हवन किया गया। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कार भारती देहरादून गढ़ी-डाकरा इकाई के उपाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल ने कहा-हमने पूरे विश्व को कटुम्ब माना है यही हमारी संस्कृति है । *हम सर्वे भवन्तु सुखिनः का मूलमंत्र लेकर कार्य करते हैं*। मैं श्री राकेश पंडित जी व संस्कार भारती के समस्त पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं को साधुवाद करता हूँ जो अपनी जान जोखिम में डालकर नित्य प्रतिदिन सेवा कार्य में जुटे रहते हैं।
*सामाजिक कार्यकर्ता शोभित अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा यदि हम अपने-अपने घरों में इसी प्रकार हवन/यज्ञ करेंगे चूंकि इससे कीटाणुओं नाश होता है कोरोना खत्म कर देंगे। हमारा दृढ़ विश्वास है *हम जीतेंगे-कोरोना हारेगा*। इस अवसर पर इकाई अध्यक्षा श्रीमती संयोगिता पंडित, मुकेश कुमार, बहुगणा जी ,मनीष जी आदि की गरिमामयी उपस्तिथि रही।