संस्कार भारती देहरादून इकाई ने किया हरेला पर्व पर वृक्षारोपण।

संस्कार भारती देहरादून इकाई गढ़ी-डाकरा द्वारा आज
हरेला पर्व के पुनीत वेला पर गढ़ी कैंट कन्या है स्कूल में
वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस
अवसर पर संस्कार भारती उत्तराखंड के प्रंतीय मंत्री
संगठन रोशन लाल अग्रवाल जी ने कहा हमारी संस्कृति
रही है हमने वृक्षों को सन्तान की तरह माना है।हम सदा
पेड़-पौधों की पूजा करते आये हैं।

पीपल को हमने ब्रह्मा तुलसी को मां कहकर पुकारा है। पेड़ों को बचाना विश्व की महती आवश्यकता है। इस अवसर पर इकाई के मा. संरक्षक ताराचन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष बसन्त उपाध्याय,गौरव
खंडेलवाल, मंत्री तनवीर सिहं, कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता
सह मंत्री विनय गुप्ता, अशोक श्रेष्ठा , मातृ संयोजिका
मीनाक्षी गुप्ता, संगठन सचिव राजेश पंत, व पूनम जी,
प्रधनाचार्य निधि जी, राहुलचन्द आदि की गरिमामयी
रही। इकाई अध्यक्षा सविता अग्रवाल ने इस अवसर पर
सभी का आभार व्यक्त किया व हरेला पर्व की सभी को
शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन तनवीर सिहं ने
किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here