देहरादून ,
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड,के अध्यक्ष श्री हरीकृष्ण बिजल्वाण व संगठन के पदाधिकारि, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवम क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल की अगुवाई में अपने आंदोलन को और जोर देने के लिए आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को ज्ञापन दिया गया ।
संविदा बेरोजगार स्टाफ नर्सेज के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि हमारी एक ही मांग की गई की 15 जून को होने वाली नर्सिंग लिखित परीक्षा को रद्द कर चयन प्रक्रिया वर्ष वार सीनियर वाइस किया जाए माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा हमारे संगठन को पूरा विश्वास दिलाया गया है कि आज सीएम साहब से मुलाकात कर हमारी मांगों से अवगत कराया जाएगा संविदा बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ में सभी जिलों से स्टाफ नर्सेज उपस्थित रहे जिसमें रवि सिंह, अमिता शाह, रावत,अलका चौहान,हेमा नेगी हेमा आर्य, विनीत रावत,मोनिका सुनी, मयूर अरविंद सिंह रावत हिमांशु, शैलेश ,मनजीत, जगमोहन और सैकड़ों नर्सेज उपस्थित रहे सब की एक ही मांग है की नर्सेज का चयन वर्ष वार किया जाए और लिखित परीक्षा रद्द की जाय हमारे प्रदेश में डॉक्टर का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक फार्मासिस्ट , आयुर्वेदिक स्टाफ नर्स एवं एएनएम का चयन वर्ष वार सीनियरिटी बेस पर किया जाता है तो फिर क्यों एलोपैथिक स्टाफ नर्सेज के चयन के लिए लिखित परीक्षा की जा रही है एक ही विभाग में अलग-अलग मानक क्यों रखे गए हैं इन सब को देखते हुए इस परीक्षा में बहुत बड़ी अनहोनी होने की संभावनाएं बनी है कृपया हमारी सरकार से यही मांग है कि पारदर्शिता से चयन केवल सीनियरटी से ही किया जा सकता है