आज दिनांक 7 जून 2021 संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड,के अध्यक्ष श्री हरीकृष्ण बिजल्वाण व संगठन के पदाधिकारि, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एवम क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के पास गए और फ़िर से अपनी मांगे रखी , काबीना मंत्री गणेश जोशी ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग को हम जल्द जल्द संज्ञान में लेकर हर सभव कार्यवाही करेंगे ,
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड,के अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण व संगठन के पदाधिकारियो ने गौरव खडेलवाल को धन्यवाद दिया , जो निरंतर इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठा रहे है ,
हरिकृष्ण बिल्जवान के कहा हमें पूरा विश्वास है माननीय मुख्यमंत्री जी से कि वह हम संविदा नर्सेज के बारे में अवश्य सोचेंगे जिन्होंने अपने प्रदेश के लिए 5 से 15 सालों से लगातार अल्प वेतन में दुर्गम अति दुर्गम में कार्य कर रहे है व कोविड काल में भी लगातार अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दे रहे हैं और संगठन के पदाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि हम लोग इस कोरोना काल में जनता की सेवा के लिए डबल ड्यूटी करने के लिए भी तैयार है हम नर्सेज अपनी जिम्मेदारी समाज के प्रति पूरी निष्ठा से करेंगे चाहे हमारे साथ कितना ही अन्याय ही क्यूँ ना हो ।