संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी द्वारा गौरव खंडेलवाल की अगुवाई में राज्यसभा सांसद एवम काबीना मंत्री को ज्ञापन सौंपा ,


देहरादून संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज की मांगो को लेकर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद नरेश बंसल से मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका समाधान जल्द करवाने की मांग की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड सरकार में काबिना मंत्री गणेश जोशी से भी मुलाकात की तथा उनको भी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने हर संभव कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी द्वारा श्री गौरव खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार एवं क्राइम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि हम लोग कई वर्षों से प्रदेश के दुर्गम अति दुर्गम व मेडिकल कॉलेज में संविदा पर कार्यरत हैं हमने नर्सेज के रूप में पूरे प्रदेश में अल्प वेतन में सरकार के साथ काम किया है और कॉरोना में पिछले साल से लगातार काम कर रहे हैं आज हमारी सरकार ने नर्सेज के 2621 पदों पर विज्ञापन जारी किया है पहला विज्ञापन 12 दिसंबर 2020 में किया गया इस विज्ञापन में पुराने लोगों के लिए वरीयता दी गई थी और आवेदन के लिए अनुभव अनिवार्य था किंतु कुछ दिन बाद 5 जनवरी को यह विज्ञापन निरस्त कर दिया जाता है और इसमें जो शर्तें थी वह सब हटा दी जाती हैं और 2 फरवरी को 2021 नया विज्ञापन जारी किया जाता है जिसमें सारी पुरानी शर्तें बदल दी जाती है फिर 9 फरवरी 2021 को इस विज्ञापन में और पद सम्मिलित किए जाते हैं और पुराने नियम सब हटाए दिए गए जिसके पास करो आज संविदा बेरोजगार लोगों के साथ चुनाव हो रहा है और हमारा संगठन इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना करता है यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से ना करवाते हुए वरिष्ठता के आधार पर बैच वाइज किया जाना चाहिए इसी क्रम में हमारे संगठन द्वारा 25 मई से 31 मई तक काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here