श्री खंडेलवाल ने दिया मानवता का परिचय
देहरादून। आज कोरोना जैसे महामारी से हमारा पूरा प्रदेश जूझ रहा है। प्रदेश में चारो और लोग परेशान है। ऐसे में कुछ समाजसेवी भी है जो जनता की मदद के लिये निस्वार्थ भाव से आगे आकर सेवा कर रहे है। ऐसे ही समाजसेवी गढ़ी कैंट निवासी गौरव खंडेलवाल ने जनता के साथ-साथ पशुओं की भी सुध लेनी की सोची। कोरोना महामारी के चलते जहां देहरादून शहर में लॉकडाउन चल रहा है और सभी अपने को सुरक्षित रखने के लिये अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में कुछ ऐसी भी लोग है जो अपने लिये न सोेचकर जनता की सेवा का बीड़ा उठाये है ऐसी ही लोगों में शामिल है समाजसेवी गौरव खंडेलवाल ।
जिन्हाेंने अपने क्षेत्र में निर्बल, असहाय, व गरीब लोगों की मदद के लिये आगे आये और उन्हें हर जरूरत का समान मुहैया कराया। आज वही गौरव खंडलेवाल जीव जंतु, की सेवा के लिये सड़कों पर उतरे और उन्होंने शहर के साथ-साथ दूर दराज क्षेत्रें में पशुओं को खाने की वस्तुऐं जैसे बिसकूट, रस आदि चीजे दी। दूर दराज क्षेत्रें में पशुआें की सेवा करते हुए श्री खंडलेवाल डाटकाली क्षेत्रतंर्गत बंदरों को भी केले, चने, बिस्कुट दिये। तंदुपरान्त उन्होंने मां डाट काली के दर्शन कर उनसे प्रार्थना करी कि इस कोरोना काल रूपी महामारी का अंत करो और इस माहामारी से पूरे विश्व की रक्षा करों।