कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोग पूरी ताकत और जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं l बहुत से लोगों ने मिसाल पेश की हैl
ऐसी ही मिसाल पेश की ऋषिकेश की महिला मेयर अनीता मंगाई ने वे खुद ही आपात सेवा के वाहन में बैठी और वाहन को मोहल्ले मोहल्ले ले जाकर मोहल्लों को सैनिटाइज और लोगों को जागरूक भी किया l उन्होंने गुमानीवाला क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 और 36 में सैनिटाइजेशन कर रहे वाहन का स्टेरिंग खुद संभाल लिया पार्षद वीरेंद्र रमोला और विपिन पंत के साथ करीब 1 घंटे तक गाड़ी चला कर जगह-जगह सैनिटाइजेशन किया l