कोरोना की वजह से पिछले कुछ महीने से जहां पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है एक ऐसा वायरस जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिला हैl भारत में 6400 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 180 लोगों की मौत हो चुकी है lवही एक अनोखा मामला हरिद्वार से सामने आया है lलाल डांग के एक कारोबारी के घर नवजात शिशु का नाम माता पिता ने कोविड रख दियाl मिली जानकारी के अनुसार लाल डांग के रहने वाले विजेंद्र सिंह सैनी की पत्नी ने 2 दिन पहले नजीबाबाद में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दियाl
बच्चे के पिता विजेंद्र सिंह सैनी का कहना है कि बच्चे का नाम कोविड देश में कोरोना के रहते तमाम परेशानियों के बावजूद चिकित्सक और पुलिस के मदद को याद दिलाने के लिए रखा गयाl