प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 मांगे: मनीष नागपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश को दिए गए संदेश में मांगे गए 7 वादों के जवाब में पूर्व राज्यमंत्री मनीष नागपाल ने अपने साथ मांगे रखी।

1 कोरोना के चलते बचाओं कार्य में लगे कोरोना योद्धाओं का कम से कम 50 ,50 लाख का बीमा कराया जाये

2 किसानों के गेंहू तथा अन्य मौषमी फसल सरकार खुद ख़रीदे तथा उसका तुरंत भुगतान करे

3 देश के गरीब ,मजदूरों ,छोटे दुकानदारों के खाते में सरकार 50,50 हजार रुपये तत्काल आर्थिक मदद के रूप में डाले जाये
4 छोटे पत्रकारों को भी सरकार नियमित विज्ञापन जारी करें तथा उनका भुगतान तथा उनके बकाया का भुगतान भी उन्हें दिलाया जाए
5 देश के मध्यम क्लास के लोगों को भी सरकार यथा सम्भव आर्थिक पैकेज दे
6 बिजली पानी ,हाउस टैक्स के बिल 3 माह तक सरकार माफ करें
7 देश की आवश्य्क वस्तुएं जी0इस0टी0 से मुक्त की जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here