नेता जी के पराक्रम को देश सदा याद रखेगा– रोशन लाल अग्रवाल

देहरादून –

देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ देहरादून द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह* में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर नरेश बंसल सांसद राज्यसभा ने कहा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता तत्कालीन परिस्थितियों में षड़यंत्रों के शिकार रहे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जितना सम्मान होना चाहिए था, नेताजी को जो स्थान मिलना चाहिए था हमारे देश में नहीं मिला ।        

श्री बंसल ने कहा कि देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ द्वारा  बहुत बड़ा काम किया गया है। उन्होंने कहा संस्था का पवित्र ध्येय *शुद्ध खाइए स्वस्थ रहिए* से कार्य करना सरहानीय है। उन्होंने सभी आयोजकों को बधाई दी और व्यापार संघ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनकी ओर से भरपूर सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री जी सी कंडवाल -रजिस्टार एवं जिला खाद्य अधिकारी ने सरकार द्वारा प्राप्त किए जा रहे प्रयासों की जानकारी व्यापार संघ को प्रदान करते हुए शासन स्तर से सहयोग देने का आश्वासन दिया।

हमारे  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज देश में नेताजी की 125 वीं जयंती दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में घोषित किया। प्रधानमंत्री जी नेताजी के जन्म स्थल कार्यस्थल पर जाकर श्रृद्धा सुमन अर्पण किए। इसी प्रकार  देवभूमि दुग्ध व्यापार संघ द्वारा जो

आज नेताजी की जयंती समारोह में

आजाद हिंद फौज के तीन अमर सेनानियों

के उत्तराधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के *कैप्टन स्व0 श्री नत्थी सिंह कण्डारी के उत्तराधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह कण्डारी*, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के *सुबेदार मेजर स्व0 दर्शन सिंह नेगी के उत्तराधिकारी श्री त्रिमूर्ति सिंह नेगी* तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के *कैप्टन स्व0 श्री नारायण सिह  नेगी के उत्तराधिकारी श्री संजीव नेगी* जी का पुष्प माला,पटका और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया ।

समारोह में देवभूमि दुख व्यापार संघ के मुख्य संरक्षक एवं संस्कार भारती के प्रांत संगठन मंत्री श्री रोशनलाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए तथा आज उनकी भूमिका से अवगत कराया श्री रोशनलाल ने कहा किस संघ के लोग अपने जनपद देहरादून के वासियों को स्वच्छ एवं शुद्ध दूध और दूध से बने पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं तथा मिलावट मिलावट से बचाव के लिए क्षेत्र में शासन प्रशासन को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं जिससे कि देवभूमि के नागरिकों को शुद्ध दूध उपलब्ध हो सके। समारोह विशेष अतिथि के रुप में राकेश पंडित जो कि डिफेंस कॉलोनी के पार्षद ने पधार कर गर्मजोशी के साथ ना केवल संबोधित किया अपितु राष्ट्र भक्ति की कविता प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।         

समारोह में देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध किशोर कुमार और मोहम्मद रफ़ी कहीं जाने वाले श्री पीयूष निगम* द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया ।मनोहारी आयोजन का संचालन देवभूमि व्यापार संघ के संरक्षक एवं समाजसेवी 124 बार रक्तदान करने वाले श्री योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया ।समारोह में श्री सुनील उनियाल गामा नगर महापौर मेयर साहब ने दूरभाष के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी अतिथियों को देवभूमि दुग्ध व्यपार संघ की ओर से हिमाचली टोपी स्मृति चिन्ह और पटका प्रदान कर सम्मानित किया गया। 2 घंटे से अधिक चले इस समारोह में सभी गदगद थे ।

भावविभोर थे सभी ने हृदय से श्रद्धा पूर्वक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया और भारत माता जय कारे भारत माता तथा वंदे मातरम के जयकारे लगाए।             

 समारोह में संघ के मुख्य संरक्षक श्री रोशनलाल अग्रवाल को मा. संरक्षक योगेश अग्रवाल , अध्यक्ष जितेंद्र कंबोज ,कोषाध्यक्ष संदीप कंबोज ,महामंत्री नरेंद्र मलिक, उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत एवं मनीष कुमार सह मंत्री रविराज और सलाहकार मैनपाल सैनी ,रवि किरण के साथ गढ़ी -डाकरा से पधारे डॉक्टर ताराचंद गुप्ता , सरदार तनवीर सिंह जी मैसूर से पधारे डॉ सुनील अग्रवाल , मोती दीवान मयंक शर्मा डिफेंस कॉलोनी से विजय शर्मा, श्री हंसराज श्री रघुवर दास नेताजी सुभाष चंद्र बोस संघर्ष समिति से श्री अरविंद गुप्ता श्री राम सिंह कश्यप, माया जोशी इंदु इंदु बडोनी मुकेश पंडित , युवा उद्योगपति पवन जी व बैंक अधिकारी शोभित अग्रवाल जहां संस्था द्वारा सम्मानित किए गए। वहीं अनेक महानुभावों ने समारोह में शिरकत कर सभी ने नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। 

अंत मे संस्था के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कम्बोज जी ने उपस्तिथ सभी का आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here