संस्कार भारती देहरादून इकाई डिफेंन्स कालोनी
द्वारा गुरु पूर्णिमा के पुनीत वेला पर नटराज पूजन
के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसअवसर
पर कला गुरु शिक्षक श्री रविन्द्र उपाध्याय जी का
पटका , माला पहनाकर उनको स्मृति चिन्ह देकर
उनका सम्मान किया गया। सयोंग से इसी दिन मा.
इकाई अध्यक्ष राकेश पंडित जी का जन्म दिवस
था। मा. राकेश पंडित जी के सौजन्य से जरूरत
मन्द लोगों को कच्चा राशन सामग्री की किट दी
गई। इसी अवसर पर कोरोना काल में जिन्होनें
अपनी जान जोखिम डालकर सेवा कार्य किया
ऐसे #वीर #योद्धाओं को देहरादून नगर निगम के
मेयर मा. सुनील उनियाल गामा जी प्रांतीय मंत्री
संगठन श्री रोशन लाल अग्रवाल जी द्वारा सम्मानित
किया गया।
इस शुभावसर पर मेयर मा. सुनील उनियाल जी
गामा, प्रंतीय मंत्री संगठन रोशन लाल अग्रवाल
राकेश पंडित जी,डॉ. तारा चन्द गुप्ता, डॉ. विमल
नोउटियाल, श्री योगेश अग्रवाल , मुकेश पंडित जी
विजय जी, सविता अग्रवाल, संयोगिता जी शांति
जी आदि की गरिमामयी उपस्तिथि रही ।