देहरादून के कांवली रोड क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में एक बुजुर्ग की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कांवली रोड स्थित एक घर में मांगा राम उम्र 85 साल की लाश मिली। बुजुर्ग के हाथ बंधे हुए थे और वह अपने बिस्तर से नीचे गिरे हुए थे।
एक महिला ने जब सुबह 11:00 बजे घर का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा न खुलने पर उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा ।
मौके पर एसपी सिटी और शहर कोतवाल भी मौजूद रहे। शक के आधार पर अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।