लॉक डाउन के दौरान जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, वहीं राजधानी देहरादून में चोरों ने एक दुकान पर हाथ साफ कर लिया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के रेसकोर्स स्थित सूरी चौक पर सोमवार रात चोरों ने एक दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने दुकान में रखा लैपटॉप प्रिंटर और स्वैप मशीन भी चुरा ली। चोरी पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित दुकान पर हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच कर रही है। दुकान में आधार कार्ड बनाने का काम किया जाता है l