सम्भल,चन्दौसी। आजाद रोड स्थित हिंदूवादी संगठन के व्यापारी ने शनिवार को फर्नीचर के अंतर्गत प्लाईवुड की दुकान खोली थी। तभी किसी पड़ोसी फर्नीचर वाले ने पुलिस को सूचना दी कि अमुक दुकानदार ने गलत तरीके से दुकान खोल रखी हैं इस पर कोतवाली पुलिस व्यापारी को धमकाने पहुंच गई और व्यापारी मुदित को कोतवाली आने का आदेश दिया। व्यापारी का कहना हैं कि दुकान स्थानीय प्रशासन गाइडलाइंस के अनुरूप खोली गई और प्लाईवुड का कार्य फर्नीचर से ही संबंधित हैं फिर मेरा पुलिस द्वारा क्यूँ उत्पीड़न हो रहा हैं? पुलिसधिकारी अनुसार दुकानदार तीन आल्टरनेट दिन में दुकान खोल सकेगा ।
