डोईवाला – सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला में कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी इस बात की घोषणा आज विद्यालय में समिति की हुई बैठक में बतौर संस्थापक के रूप में उपस्थित हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने की उन्होंने कहा कि विद्यालय कम संसाधन के बावजूद भी उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है तो वही कोविड से मां-बाप की मृत्यु होने के उपरांत अनाथ हुए बच्चों के लिए भी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय आगे आया है यह काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में ऐसे अनाथ हुए बच्चों को विद्यालय निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा ऐसी पहल करने वाला डोईवाला में सरस्वती विद्या मंदिर पहला विद्यालय होगा।
बैठक के दौरान ईश्वर चंद्र अग्रवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता नरेंद्र गोयल अभिषेक अग्रवाल महेंद्र भारत कैलाश मित्तल आनंद गुप्ता सुशील जायसवाल विनय जिन्दल,बॉबी शर्मा आदि मौजूद रहे।