कोरोना वारियर्स का सम्मान

आज विधानसभा उत्तराखंड में भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून की ओर से वैश्विक महामारी के संकट काल में ऐसे वीर कोरोना योद्धाओं को विधानसभा अध्यक्ष मा. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा जिन्होंने इस संकटकाल में अपनी जान को जोखिम डालकर ऐसे
जरूरतमंद लोगों की राशन,दवाई, मास्क,सेनेटाइजर देकर सरहानीय व प्रशंसनीय कार्य किया।

यही ही नहीं आर्थिक सहयोग देकर पुण्य कार्य किया है। ऐसे इन वीर योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए कहा -हमें गर्व है अपनी भारतीय संस्कृति परजो हमें त्याग समर्पण सेवा सहयोग की प्रेरणा देती है।

मंत्री संगठन उत्तराखंड के श्री रोशन लाल अग्रवाल जी ने कहा ये हमारी संस्कृति की बड़ी विशेषता है जब भी देश पर कोई संकट आया
है उसके विरुद्ध हमने एकजुट होकर उसका निदान उसका सामना किया है।

जिनका आज सम्मान हुआ है वे निश्चित ही ये हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं हम इनका अभिनन्दन कर गौरवान्वित हो रहे हैं।

सम्मानित वीर कोरोना योद्धा— – – –
श्री जितेन्द्र कम्बोज , मेनपाल सैनी ,
HDFC Bank के एरिया हेड श्री रमन पांडेय ,
HDFC bank के प्रबन्धक श्री मुकेश कुमार,
डॉ. ताराचन्द गुप्ता,
पू. चेयरमैन कैंटबोर्ड श्री विष्णु गुप्ता,
अविनाश मेहता, महेंद्र अग्रवाल
शोभित अग्रवाल,
122 बार रक्तदान करने वाले श्री योगेश अग्रवाल समाजसेवी ,
उत्तराखंड के प्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ. सुनील अग्रवाल, प्रसिद्ध समाज सेवी उद्दोगपति आज के भामाशाह श्री संजय सिंगला व विकास जी को सेवा रत्न से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here