आज देहरादून घण्टाघर चौक पर लगभग 30 सफाई कोरोना वारियर्स को कैबिनेट मिनिस्टर मदन कौशिक ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा “हमे यह सन्देश देना है कि अग्रिम पंक्ति पर लड़ाई लड़ने वाले कार्मिको की पूर्ण सुरक्षा करते हुये पर्याप्त सम्मान किया जाएगा। अग्रिम पंक्ति में लगाये जाने वाले कार्मिको के दुर्व्यवहार को किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा”
नगर में 24 घण्टे सफाई कार्मिक कार्य कर रहे है। इनकी सुरक्षा के लिये मास्क और ग्लब्ज भी दिया गया है। आगामी मंगलवार और बुधवार को 2.30 लाख लीटर का किया जाएगा। इसके पूर्व पूरे शहर का 3 बार सैनीटाईजिंग किया जा चुका है। इस लड़ाई में सरकार पूरी तरह से इनके सम्मान और सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।
#IndiaFightsCorona
Having read this I thought it was rather informative.
I appreciate you spending some time and effort to put this content
together. I once again find myself personally spending a lot of time both
reading and posting comments. But so what, it was still worth it!
Thank you so much Sir