रुद्रप्रयाग: रविवार सुबह उखीमठ पहुंचे केदारनाथ धाम के रावल श्री 1008 भीमा शंकर लिंग l
प्रशासन की मौजूदगी में वह एकांतवास में रहेंगे l वही बदरीनाथ के रावल नायब रावल के रविवार रात तक मथुरा पहुंचने की खबर है। केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले जाने हैं। कपाट खुलते वक्त रावल की मौजूदगी में परंपराओं का निर्वहन किया जाता है। शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से पंचमुखी उत्सव डोली के साथ रावल केदारनाथ पहुंचते हैं। केदारनाथ की डोली यात्रा में शारीरिक दूरी का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा।