12:00PM
AGR केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। RIL, Bharti Airtel को बड़ी राहत मिली है। कंपनियों को AGR भुगतान के लिए 10 साल की मोहलत मिली है। AGR का 10 फीसदी अपफ्रंट भुगतान करना होगा। हर साल 7 फरवरी को AGR की किस्त भरनी होगी। पेमेंट डिफॉल्ट पर अवमानना का केस चलेगा। पेमेंट डिफॉल्ट पर ब्याज और जुर्माना लगेगा। कोरोना की वजह से कंपनियों को 10 साल की मोहलत मिली है। पेमेंट की टाइमलाइन 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। 10 फीसदी का अपफ्रंट भुगतान 31 अक्टूबर तक करना होगा। स्पेक्ट्रम शेयरिंग पर मौजूदा कंपनियो को राहत मिली है। IBC केस में AGR भुगतान मौजूदा Cos नहीं देंगी। सुप्रीम कोर्ट AGR बकाए के री-वैल्यूएशन की याचिका खारिज कर दी है।
11:25AM
कल की मुनाफावसूली के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। निफ्टी 11450 के करीब दिख रहा है। HDFC, L&T और SBI ने बाजार को सहारा दिया है। मिडकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है।
11:20AM
मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा जोश दिख रहा है। Nifty Metal Index 2 फीसदी से ज्यादा उछला है। Hindalco 3.5 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। JSW और Tata Steel में भी जोश दिख रहा है।
11:15AM
सुप्रीम कोर्ट में ब्याज पर ब्याज मामले की सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। सरकार ने अदालत को राहत दिए जाने के वाले सेक्टर की सूची सौंपी है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लोन मोरेटोरियम पर हलफनामा दिया है।
10:50AM
PNB ने बेस रेट 0.10 फीसदी घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है। बैंक ने रेपो लिंक लोन रेट में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंक ने सितंबर के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं किया है।
10:40AM
अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग PMI 46 से बढ़कर 52 (MoM) रही है।
10:20AM
ICICI BANK ने MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की है।
10:10AM
डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे मजबूत होकर 73.61 के मुकाबले 73.23 के स्तर पर खुला है।
10:00AM
Maruti:AUG AUTO SALES|अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 1.24 लाख यूनिट रही। अगस्त में कुल बिक्री 1.06 लाख से बढ़कर 1.24 लाख यूनिट रही है। अगस्त में कंपनी की बिक्री अनुमान से कमजोर रही है। अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 1.3 लाख यूनिट रहने का अनुमान था। अगस्त में कंपनी कि घरेलू बिक्री 94,728 से बढ़कर 1.15 लाख यूनिट रही है।
09:55AM
ADANI POWER|Compensatory Tariff को SC से मंजूरी मिल गई है। कंपनी राजस्थान Discoms से 2013 से Compensatory टैरिफ ले सकेगी।
09:35AM
ESCORTS: AUG AUTO SALES|अगस्त में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 80.1 फीसदी बढ़कर 7,268 यूनिट रही है। वहीं, घरेलू बिक्री 79.4 फीसदी बढ़कर 6,750 यूनिट रही है। कुल एक्सपोर्ट 90.4 फीसदी बढ़कर 518 यूनिट रही है। ESCORTS ने कहा है कि त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
09:25AM
आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स में करीब 160 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
एजीआर पर सुनवाई के पहले बैंक शेयर दबाव में दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,668 पर दिख रहा है। हालांकि ऑटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 160 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 38,820 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 55 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 11,450 के आसपास कारोबार कर रहा है।
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक