एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस की सफल लैंडिंग

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में अब एयर एंबुलेंस को लैंड करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। मंगलवार को यहां एयर एंबुलेंस सेवा की ट्रायल लैंडिंग सफल रही। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है, जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आपदा के समय घायल होने वाले लोगों को सुगमता से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा सकेगा, जिससे आइडीपीएल, जौलीग्रांट समेत अन्य स्थानों पर एयर लिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों को एम्स तक पहुंचाने में लाइफ सेविंग की दृष्टि से होने वाली देरी अब नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here