एक सिपाही एक परिवार, थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल

 

एक सिपाही एक परिवार मुहिम के तहत lockdown तक उनकी जिम्मेदारी उठाने का लिया संकल्प

वर्तमान में लॉक डाउन के तहत दून पुलिस द्वारा देहरादून में गरीब, असहाय, मजदूर एवं बाहर के ऐसे लोग, जिनके पास आजकल रोजगार न होने के कारण खाद्य पदार्थो की समस्या उत्पन्न हो रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक/  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा हर ऐसे व्यक्ति की, जो लॉक डाउन के कारण समस्या में है और पुलिस से मदद की आस लगाए बैठे हैं, हरसंभव मदद करने को कहा गया है।
नेहरू कॉलोनी पुलिस के सभी अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा आपस मे एक सहमति बनाई की हम सभी अपने-अपने एरिया के एक- एक परिवार को अपना परिवार मानकर लॉकडाउन तक भोजन राशन की जिम्मेदारी ले, इस प्रकार इस मुहिम को


एक सिपाही एक परिवार
के तहत चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमे पर नियुक्त 98 कांस्टेबल द्वारा कुल 98 परिवार (प्रत्येक को एक परिवार ) तथा प्रत्येक si द्वारा 2 परिवार को अपना परिवार मानकर उनको भोजन राशन देने की अपनी जिम्मेदारी ली है।
थाना नेहरू कॉलोनी के 113 पुलिस कर्मियों द्वारा 124 परिवारों को अपना परिवार मानकर लॉक डाउन तक उनको राशन, भोजन, दवाई आदि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here