उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं। गुरुवार को उत्तराखंड में 199 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के बहुत करीब पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 91 मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 34 , देहरादून में 27(दो प्राइवेट लैब) और हरिद्वार में 30 (20 प्राइवेट लैब) मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पौड़ी और चमोली में 3-3, चंपावत में 1 और टिहरी में 10 मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या 3982 हो गई है।
अब तक उत्तराखंड में 2995 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 904 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.19 फीसदी है और डबलिंग रेट 27.19 दिन है।