उत्तराखंड स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी पर मुकदमा दर्ज, 224 कर्मचारी पाए गए कोरोनावायरस संक्रमित

हरिद्वार जिले में सिडकुल स्थित हिंदुस्तान लीवर कंपनी में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं। कल तक यह संख्या 220 थी। आज सुबह तक चार कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब यह आंकड़ा 224 पहुंचने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

मामले को गंभीरता समझते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है की हिंदुस्तान लीवर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें कर्मचारियों को इकट्ठा कर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। ।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के उत्पादन में लगाई रोक

सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर में प्रशासन ने उत्पादन बंद करा दिया है। कंपनी में अब तक 224 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 496 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

वहीं, एक ही दिन में रिकॉर्ड सबसे अधिक मरीज सामने आने के बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। डीएम ने जिले के सभी उद्योगों में दस फीसदी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही संक्रमण रोकने के लिए 30 नई टीमों का गठन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here