उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में 69 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2691 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा में 2, ऊधमसिंह नगर में 11, देहरादून में 8, हरिद्वार में 10, पौड़ी में 2, नैनीताल में 28, उत्तरकाशी में 1, बागेश्वर में 6, टिहरी में 1 संक्रमित मामला सामने आया है। ऊधमसिंह नगर में 1 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।