उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का बढ़ना लगातार जारी है। रविवार को राज्य में 31 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 3100 पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी और हरिद्वार में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। वहीं, देहरादून में सबसे ज्यादा 12 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि नैनीताल में 7 मरीज सामने आए हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में 4-4 मामले मिले हैं।
अब उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 3124 पहुंच गई है। अब तक राज्य में 2524 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 530 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।