उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा l हर दिन लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं l 24 घंटे के अंदर राज्य में 451 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं l कल (22 जुलाई) उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं l
अपर सचिव स्वास्थ्य जुगल किशोर पंत द्वारा पुष्टि की गई कि कल सबसे ज्यादा 204 कोरोना संक्रमित मरीज हरिद्वार से सामने आए हैं l इसी के साथ मरीजों की संख्या 5300 पहुंच गई है l कल 52 मरीज ठीक हो कर घर वापस भी गए हैं l लेकिन अट्ठारह सौ छप्पन केस अभी भी एक्टिव है l अब तक राज्य में 57 करोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है l और 3349 संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं l
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कल हरिद्वार में 204 (28 प्राइवेट लैब से), नैनीताल में 73, उधम सिंह नगर में 98, (52 प्राइवेट लैब से) देहरादून में 43, (10 प्राइवेट लैब से ) उत्तरकाशी में 9, अल्मोड़ा और पौड़ी में 4 – 4, पिथौरागढ़ में 5 ,और टिहरी में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं l
प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है l 1 हफ्ते के अंदर प्रदेश में 1520 कोरोना संक्रमित मामले मिलें हैं l
हरिद्वार में 204 संक्रमितओं में से 169 लोग दूसरे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं l जबकि 35 संक्रमितो की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है l
नैनीताल में 73 संक्रमितो में 29 दूसरों के संपर्क में आए हैं और 44 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है l देहरादून में 43 करोना संक्रमित मिले हैं इनमें से 38 संक्रमित कोरल और एचयूएल फैक्ट्री के श्रमिक हैं , और पांच की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैl उधम सिंह नगर में 98 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें से 51 संक्रमितो के संपर्क में आए हैं, और 47 की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है l
उत्तरकाशी में 9 संक्रमितो में एक संपर्क में आया हुआ है ,और 8 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है l टिहरी में 11 संक्रमितो की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है l पौड़ी गढ़वाल में मिले चार कोरोनावायरस पॉजिटिव की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है l अल्मोड़ा में चार कोरोना संक्रमितो में 2 स्वास्थ्य कर्मी है और दो संक्रमित बरेली से आए हैं lवही पिथौरागढ़ में जम्मू कश्मीर से आए 5 एसएसबी जवानों में करोना संक्रमण पाया गया है l