उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोनावायरस मामलों में तेज बढ़ोतरी। जानिए ताजा आंकड़े!

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा l प्रतिदिन नए के सामने आ रहे हैं l जिसकी वजह से लोगों में डर बना हुआ है l

कल, (15 जुलाई) उत्तराखंड राज्य में 104 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए l अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत द्वारा बताया गया कि अब राज्य में संक्रमिओं की संख्या 3700 से भी ज्यादा हो गई है l

देहरादून में यह कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है l स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कल सबसे ज्यादा मामले कोरोना संक्रमण के देहरादून में पाए गए हैं l जी हां देहरादून में कल 52 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले l हरिद्वार में 5, नैनीताल में 24 ,चंपावत और पौड़ी में 1 – 1, उधम सिंह नगर में 4, उत्तरकाशी में 8, और पिथौरागढ़ में 7 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया lअब राज्य में संक्रमितओं की संख्या 3785 हो गई है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here