उत्तराखंड -कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े, 24 घंटे में 981 नए मामले सामने आए।

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले मे एक बार फिर थोड़ी बढ़ोतरी देखी गयी है क्योंकि बीते मंगलवार को प्रदेश भर में 981 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, आज यानी बुधवार को प्रदेश भर में 1003 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 2778 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 30 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6535 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 25366 एक्टिव केस हो चुके हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 216 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 54, बागेश्वर जिले में 9, चमोली जिले में 58, चंपावत जिले में 4, हरिद्वार जिले में 171 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 119, पौड़ी जिले में 57, पिथौरागढ़ जिले में 126, रुद्रप्रयाग जिले में 48, टिहरी जिले में 79, उधमसिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी जिले में 18 केस आये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here