उत्तराखंड कोरोना अपडेट – संक्रमण के नए मामले में आयी भारी कमी, सबसे कम 287 नए मरीज आये पॉजिटिव

 

उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले 2 महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो पहले के मुकाबले नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है। क्योंकि, बीते गुरुवार को प्रदेश भर में 388 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, आज यानी शुक्रवार को प्रदेश भर में 287 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 1614 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 21 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6909 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 5277 एक्टिव केस हो चुके हैं। सबसे ज्यादा देहरादून में 93 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 13, बागेश्वर जिले में 15, चमोली जिले में 11, चंपावत जिले में 26, हरिद्वार जिले में 44 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 7, पौड़ी जिले में 9, पिथौरागढ़ जिले में 37, रुद्रप्रयाग जिले में 5, टिहरी जिले में 13, उधमसिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी जिले में 8 केस आये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here