उत्तराखंड में हर रोज कोरोनावायरस के नए मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता का विषय बने हुए हैं l
शुक्रवार को भी उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 75 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता में इजाफा हुआ है उत्तराखंड में कोरोनावायरस के अब कुल मामले 2177 हो चुके हैं
शुक्रवार को अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से 7, हरिद्वार से 8, नैनीताल से 8, पौड़ी से 2, पिथौरागढ़ से 4, देहरादून से 4, और टिहरी से 28 मामले आए, चिंता की बात यह है कि टिहरी में आए 28 मामलों में 11 CHC हिंडोला खाल के हेल्थ केयर वर्कर्स बताए जा रहे हैं
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में अब तक 1433 मरीज कोरोनावायरस से रिकवर हो चुके हैं 26 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की अब तक उत्तराखंड में मौत हो चुकी है