उत्तरकाशी मे मोरी ब्लॉक के मसरी गांव में आग लग जाने के कारण लगभग पूरा गांव जलकर राख हो गयाl राहत की खबर यह रही कि इस भीषण अग्नि में कोई जनहानि नहीं हुईl सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचेl नेटवर्क समस्या के कारण सूचना देरी से मिलने की वजह से लोगों का सामान जलकर राख हो गया जिससे लोगों को भारी नुकसान सहना पड़ाl