उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 2903 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 310469 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 57929 है, आज 8164 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 241430 है। अभी तक 5734 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 64 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जबकि पिछली 70 मौतें है .
28829 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 4165200 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 17919 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 77.76 % हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 541 कन्टेनमेंट ज़ोन है।
देहरादून में कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए 97 , हरिद्वार में 56, नैनीताल में 53 , पौड़ी में 24 , उत्तरकाशी में 84, उधम सिंह नगर में 63, चम्पावत में 34, चमोली में 17, टिहरी में 56, रुद्रप्रयाग में 23, पिथौरागढ़ मेंं 09, अल्मोड़ा में 23 और बागेश्वर में 02 है।