अनलॉक-1 का कुछ इस तरह करें पालन। सतर्क करें, सुरक्षित रहें।

गाजियाबाद। 1 जून 2020 से देश मे नई गाइडलाइन के साथ पहला अनलॉक -1 प्रारम्भ होने जा रहा हैं वैसे UP में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा।
लॉकडाउन में छूट मिलने से अब आपको पहले से ज्यादा सचेत रहने की जरूरत हैं।
जान हैं तो जहान हैं को 💯% सही मानते हुये कुछ बिंदुओं का पालन करने पर आप खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे।
♦️घर पर ही रहें बहुत जरूरी होने पर ही निकलें।
♦️शरीर ढककर ,हाथ में दस्ताने और मुँह पर मास्क पहनकर ही निकलें।
♦️फिजिकल डिस्टेंसिंग अवश्य बनायें रखें ।
♦️खरीदारी करते समय पेमेंट नकद न देकर चेक, क्रेडिट कार्ड या डिजिटल पेमेंट आदि से ही करें।
यदि नकद ही देना पड़े तो जितने की खरीदारी करें उतने ही रुपये दें।
♦️घर मे प्रवेश करते ही हाथ, मुँह धोने के पश्चात स्नान अवश्य करलें।
♦️बाजार के बने हुये खाने के सामान जैसे चाट, पकोड़ी,खस्ते कचोड़ी, समोसे आदि के उपयोग से बचें।
♦️बाजार से खाने का सामान जैसे दालें, मसाले,फल, सब्जी घर लाकर पहले सेनेटाइज या नमक के पानी से धोकर धूप में अवश्य सुखायें।
♦️व्यापारिक गतिविधियों से बचने की कोशिश करें क्योंकि जान रहेगी तभी आगे व्यापार कर पाएंगे।
♦️यात्राओं से बचें। बहुत जरूरी होने पर यात्रा प्राइवेट वाहन से या अतिसावधानी से करें।
बाजार में कोई व्यक्ति यदि फिजिकल डिस्टेंसिंग या मुँह पर मास्क का प्रयोग नहीं कर रहा हैं तो पहली बार उसे समझाते हुये चेतावनी दें। यदि फिर भी नहीं मानता हैं तो पुलिस को इन्फॉर्म करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here