अगर आप भी आईपीओ के इंतजार मे है तो 21 सिंतबर को 3 कम्पनियों के आईपीओ बाजार मे आ रहे है ।
एनएसई समर्थित कंम्यूटर एज मैनेजमेंट सविर्सेज (कैम्स) CAMS
केमकान स्पेशियलिटी केमिकल्स (CHEMCON)
एजेल ब्रोकिंग (Angel Broking Ltd)
एनएसई समर्थित कंम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सविसेज (कैम्स) तथा फार्मास्युटिकल रसायन विनिर्माता केमकान स्पेशियलिटी केमिकल्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ ) 21 सितंबर को आ रहा है। इससे पहले पिछले सप्ताह हैप्पिएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजी और रूट मोबाईल के आईपीओ को संस्थागत और खुदरा निवेशको की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और हैप्पिएस्ट ने तो बहुत अच्छा मुनाफा दिया निवेशको को।
कैम्स और केमकान स्पेशियलिटी का आईपीओ 21 सितंबर को खुलकर 23 सिंतबर को बंद होगा। कैम्स का आईपीओ 1500 से 1600 करोड रूपयै और केमकान स्पेशियलिटी केमिकल्स का 350 करोड रूपये का है।
कैम्स के आईपीओ का सह-स्वामित्व एनससई के तहत 1.22 करोड इक्विटी शेयरो की ब्रिकी की पेशकश की जायेगी ।
चेन्नई मुख्यालय वाली कैम्स सह स्वामित्व एनएसई इन्वेस्टमेंटस वारबर्ग,पिन्कस,.फेरिंग कैपिटल एचडीएफसी ग्रुप के पास है। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल, एचडीएफसी बैक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज कर रही है । वही केमकान स्पेशियलिटी केमिकल्स आईपीओ के तहत 175 रूपये के नये शेयर और प्रवर्तको द्ववारा43 लाख लाख इक्विटी शेयरो की ब्रिकी की पेशकश की गई है। इंटेनि्सव फिस्कल सविसेज और एंबिट कैपिटल आईपीओ का प्रबंधन कर रही है।
एंजेल ब्रोकिंग तीसरा आईपीओ आ रहा है। एजेल ब्रोकिंग बीएसई एनएसई एमसीएक्स एवं एनसीडीईएक्स का सदस्य है ।
राधे श्याम चौहान एवं शोभित अग्रवाल के अनुसार cams and chemcon का ipo मे निवेश करना चाहिए।
वही दूसरी और CHEMCON भी 30 से 40 प्रतिशत का रिर्टन दे सकता है
यदि दोनो मे लंबी अंवधि निवेश किया जाये तो निवेश दोगुना होसकता है
सौजन्य से
राधेश्याम चौहान
शोभित अग्रवाल