लखनऊ. सोमवार से लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब बिक्री को लेकर यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कल से शराब ब्रिकी को अनुमति दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में हॉटस्पॉट के कंटेंमेंट जोन को हर जोन में शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी। शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी।
सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ शराब बिक्री की अनुमति दी है। एक दुकान पर एकबार में एकसाथ सिर्फ 5 लोग खड़े होकर शराब खरीद सकेंगे। हालांकि सरकार ने अभी होटल और रेस्टोरेंट के बार में शराब बिक्री की छूट नहीं दी है।