उत्तराखंड में लॉक डाउन के दौरान लगातार लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं ऐसी ही खबर शुक्रवार को दर्दनाक हादसे की आ रही है। बताया जा रहा है कि टनकपुर-चंपावत हाईवे पर सुखिढाक के पास इनोवा गाड़ी खाई में गिर गई। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, इनोवा कार संख्या (DL1RTA1912) दिल्ली से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान अचानक ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने तीनों घायलों को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार अभी तक एक ही मृतक की पहचान हो पाई है।
मृतक पिथौरागढ़ के अखुली गाँव निवासी सूरज सिंह मलसुनी पुत्र होशियार सिंह मलसुनी है। वहीं, चालक का नाम अरुण कुमार है। वह फरीदाबाद निवासी बताया जा रहा है। अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।