Uttarakhand News: कांग्रेस ने लॉन्च की लॉक डाउन के लिए मोबाइल ऐप।

उत्तराखंड कांग्रेस ने ऐसी मोबाइल एप लांच की है, जिससे कोरोना लॉक डाउन के दौरान होने वाली परेशानियों को दर्ज कर सकते हैं l सरकार को इस ऐप के जरिए जानकारी दी जाएगी l प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और मनीष खंडूरी द्वारा बुधवार को देहरादून कांग्रेस भवन में देवभूमि मोबाइल ऐप को लांच किया l

देवभूमि’ एप का लिंक: https://bot.surbo.io/web-bot/5e9d850c5f637508c9f67fc7

इस ऐप के जरिए कांग्रेस की योजना महामारी के चलते लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी एकत्र करना है l इस ऐप को लोगों तक पहुंचाया जाएगा l उनसे कहा जाएगा कि अपना नाम पता और अपनी समस्या लिखकर भेजें और सरकार को यह जानकारी एकत्र कर दी जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here