ऋषिकेश में शिवाजी नगर इलाके के गली नंबर 38 में विजय नाम के शख्स का परिवार रहता है।
शनिवार को उन्होंने पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने 4 लोगों पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि शिवाजी नगर की गली नंबर 36 में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। इसी बीच विजय की पत्नी 7 महीने के बच्चे को गोद में लेकर रास्ते से गुजर रही थी।
तभी एक बड़ा सा पत्थर बच्चे पर आकर लगा। मासूम दर्द से तड़प उठा। खून से लतपथ बच्चे को परिजन तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुख की बात ये है कि मासूम बच नहीं सका। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जौलीग्रांट अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो पक्षों के बीच हुए झगड़े की कीमत 7 महीने के मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बच्चे के पिता ने गली नंबर 38 मे रहने वाले राजेंद्र, कुशाल, राहुल और रोहित के खिलाफ केस दर्ज कराया।पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ गैर इरादातन हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है, मामले की जांच की जा रही है।
![](/wp-content/uploads/2020/06/102671569_1597993740367899_7052187951412271854_n.jpg)