Uttarakhand Crime: युवती ने शारीरिक शोषण का सैन्य कर्मी पर लगाया आरोप। रिपोर्ट दर्ज।

भारतीय सेना में तैनात युवक पर गोरापड़ाव निवासी युवती ने शोषण करने का आरोप लगाया है। साथ ही वीडियो क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने की भी बात कही है। पुलिस ने सैन्यकर्मी पर पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए युवती ने कहा कि वर्ष 2018 में बिंदुखता के घोड़ानाला निवासी सैन्यकर्मी सूरज चंदोला से फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती हुई।
आरोपी फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में तैनात है।
दुष्कर्म करने के बाद अश्लील क्लिपिंग भी बना ली

आरोप लगाया कि आठ अगस्त 2018 को युवक ने मुझे नगर के एक होटल में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। साथ ही दुष्कर्म कर अश्लील क्लिपिंग भी बना ली। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने के साथ पैसे भी वसूलता रहा।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी भारतीय सेना में सेवारत है और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में उसकी पोस्टिंग है। पुलिस मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर कार्रवाई करेगी।
कोतवाली पुलिस ने मामले में धारा 376, 385, 509 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here