उत्तराखंड के सपूत का नाम फिर से देश के महत्वपूर्ण पदों में शुमार। सीआरपीएफ के नए एडीजी को बधाई।

उत्तराखंड देवभूमि की मिट्टी ने देश को अनगिनत बार, देश का नाम ऊंचा करने वाले सपूत दिए हैं। इन महान नामों में में अब पिथौरागढ़ के कुंवर सिंह भंडारी का नाम भी शामिल हो गया है। डीडीहाट के रहने वाले कुंवर सिंह भंडारी को सीआरपीएफ में पुलिस महानिरीक्षक पद से महानिदेशक पद पर पदोन्नति मिली है। इस वक्त उनके गृह क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गांव के लोगों ने पहाड़ के बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की, उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कुंवर सिंह भंडारी डीडीहाट तहसील के खेतार भंडारी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने जूनियर हाईस्कूल तक की पढ़ाई स्थानीय दूनाकोट से की। 12वीं की शिक्षा के लिए वो अल्मोड़ा चले गए। वहां राजकीय इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की।

इसके बाद पिथौरागढ़ के एलएसएम महाविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया। साल 1984 में वो सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर नियुक्त हुए। सालों की कड़ी मेहनत और काम के प्रति अपनी ईमानदारी के चलते वो एडीजी के पद पर नियुक्ति पाने में सफल रहे। कुंवर सिंह भंडारी की गिनती सीआरपीएफ के अनुशासन प्रिय, कर्मठ और संवेदनशील अधिकारियों में होती है। इस वक्त वह राजस्थान माउंट आबू में स्थित आंतरिक सुरक्षा अकादमी में बतौर निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वो एडीजी के पद पर पहुंचने वाले डीडीहाट क्षेत्र के पहले अधिकारी हैं। अपने सेवाकाल में वो उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित हो चुके हैं। दिव्य प्रभात की तरफ से उन्हें पदोन्नति के लिए ढेरों शुभकामनाएं। आप भी एडीजी कुंवर सिंह भंडारी को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here