हरियाणा से दिल दहला देने वाली खबर। छोटी सी बात पर मां ने की दो मासूम बच्चियों की हत्या।

हरियाणा: इस पूरे संसार में मां को हमेशा ममता की मूरत माना गया है। फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर एक मां अपने बच्चों की रक्षा अपनी जान देकर भी करती है वहीं इसके विपरीत दिल दहलाने वाली खबर आ रही है कि खाना खराब करने से भड़की मां ने की मासूम बच्चियों की हत्या, शव पलंग में छिपाकर आत्महत्या की कोशिश

हरियाणा के हिसार जिले में झुग्गी-बस्ती में 27 वर्षीय एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों की कथित रूप से चाकू से गोद कर हत्या कर दी और उनके शव पलंग के अंदर छुपाने के बाद आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला के पति अहमद की शिकायत पर उसके खिलाफ हत्या और आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया कि बेटियों ने खेल-खेल में नाश्ते में मिट्टी डाल दी थी, जिससे उसकी पत्नी आगबबूला हो गई थी।

राजस्थान निवासी अहमद खेदार गांव में पत्नी चरिया और बेटियों ममता (3) और किरण (1) के साथ रह रहा था। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह काम पर चला गया, जिसके बाद महिला ने बेटियों की हत्या कर दी। चींख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसियों ने उसे खून से लथपथ पाया। आरोपी महिला फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

चरिया ने अपनी गर्दन पर भी चाकू से कई वार किए हैं। झुग्गी से आ रही आवाज सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसियों ने चरिया को खून से लथपथ देखा। उसे हिसार सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गांव के लोगों ने जब झुग्गी की तलाशी ली तो उन्हें वहां बच्चियों के शव मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here