RIL से डील होने के बाद Future Group के शेयर में 20% की उछाल, इस वजह से बढ़ी स्टॉक्स की कीमत

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) द्वारा फ्यूचर ग्रुप (Future Group) का खुदरा, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस का 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के बाद से Future Group के शेयर में लगभग 20% की उछाल आई है। सोमवार को फ्यूचर रिटेल (Future retail) के शेयर में 19.59% की तेजी आई और कंपनी का एक शेयर 161.80 रुपये का हो गया।

वहीं, Future Group की दूसरी कंपनियों की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में Future enterprises के शेयर में 4.9% की बढ़ोतरी देखी गई और कंपनी का एक शेयर 22.50 रुपये का हो गया। इसके अलाव फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyles), फ्यूचर कंज्यूमर (Future Consumer), फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (Future Supply Chain Solutions) और फ्यूचर मार्केट नेटवर्क (Future Market Networks) के शेयर में भी 5% की तेजी आई। 

Future Group का पूरा कर्ज चुकाएगी रिलायंस
Reliance Retail और फ्यूचर ग्रुप के बीच हुई डील के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) फ्यूचर ग्रुप के 13,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगी। साथ ही 7,000 करोड़ रुपये की दूसरी देनदारी भी चुकाएगी, जिनमें किराया और वेंडर्स का भुगतान शामिल हैं। इसके लिए फ्यूचर ग्रुप अपनी ग्रॉसरी, कपड़े, सप्लाई चेन और कंज्यूमर बिजनेस से जुड़ी पांच सूचीबद्ध कंपनियों का विलय पहले फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) में करेगी। इसके बाद FEL अपने रिटेल एसेट (Retail assets) को दो हिस्सों में बांटेगी और उन्हें एक यूनिट के रूप में रिलायंस रिटेल इसका अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के बाद रिलायंस रिटेल का दायरा 1,8000 स्टोर्स तक बढ़ जाएगा और भारतीय रिटेल बाजार में Reliance Retail की हिस्सेदारी एक-तिहाई हो जाएगी।

शेयर का हिसाब-किताब
फ्यूचर ग्रुप के शेयरहोल्डर्स इस डील को सकारात्मक रूप से ले रहे हैं। फ्यूचर रिटेल के शेयरहोल्डर्स को हर 10 शेयर के बदले FEL के 101 शेयर मिलेंगे। फ्यूचर कंज्यूमर के शेयरहोल्डर्स को हर 10 शेयर के बदले FEL के 9 शेयर मिलेंगे। वहीं, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन के शेयरधारकों को प्रत्येक 10 के बदले  FEL के 116 शेयर मिलेंगे। इसके अलावा फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयरहोल्डर्स को प्रति 10 शेयर के बदले FEL के 131 शेयर मिलेंगे और फ्यूचर मार्केट नेटवर्क के शेयरधारकों को 10 शेयर के बदले FEL के 18 शेयर मिलेंगे।

शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here