चीन सीमा विवाद: रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाध्यक्षों और सीडीएस के साथ बैठक कर सेना को दी खुली छूट

 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ लद्दाख के हालात पर पर उच्च स्तरीय बैठक की।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त इस जानकारी में समीक्षा बैठक में रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की सेना के किसी भी प्रकार की आक्रामक कार्यवाही से निपटने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी है, और भारतीय बलों को पूर्वी लद्दाख एवं अन्य सेक्टरों में चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा है.

इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन के साथ लगती सीमा की रक्षा के लिए भारत अलग सामरिक तरीके अपनाएगा और उन्होंने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को हवाई क्षेत्र जमीनी सीमा और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here