नई दिल्ली: पूरे देश में इस समय लॉक डाउन के समय को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से शुरू लॉकडाउन को खोलने को लेकर चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री आज किस मुद्दे पर देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री लॉक डाउन 4 के साथ कुछ और छूटो का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी सिर्फ कयास लगाए जा सकते हैं।
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है, ऐसे में लॉकडाउन 4.0 को लेकर भी चर्चा चल रही है। बता दें कि लॉकडाउन को पूरी तरह नहीं हटाने, बल्कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि उनका दृढ़ मत है कि लॉकडाउन के पहले तीन चरणों में जिन उपायों की जरूरत थी, वे चौथे में जरूरी नहीं हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक व्यापक रणनीति के लिए सुझाव देने को कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था से कैसे निपटना चाहते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए संतुलित रणनीति बनाने की जरूरत है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि गांव इस महमारी से मुक्त रहें। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने से कुछ ही दिन पहले यह बैठक हुई है। दूसरा चरण तीन मई को समाप्त हुआ था, जबकि पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हुआ था।