भारत सरकार, मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि दिनांक 2 मई और 5 मई 2020 के बीच मध्य तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है और यह सुझाव भी जारी किए गए हैं:
* तेज हवाओं और तूफानी वर्षा के समय वाहन ना चलाएं।
* किसी पेड़, विद्युत खंभे, होर्डिंग, स्वयं अथवा के अपने पड़ोसी के कच्चे जर्जर मकान, इमारत, दीवार से तत्काल दूर खुले स्थान पर चले जाए।
* निजी भवन की हालत अच्छी हो तो घर के बाहर ना निकले, सामने जरूरत की वस्तुएं घर पर रखे, प्रकाश तथा पानी की व्यवस्था करके रखें
* बच्चों को बाहर ना निकलने दे,
विद्युत उपकरणों से दूर रखें। बच्चों को भी विद्युत उपकरणों से दूर रखें।
* कोई अप्रिय घटना घटित होने पर उसकी सूचना अविलंब कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दें।
* जब तक पुलिस व प्रशासनिक मदद ना पहुंचे, आसपास मौजूद लोगों की सहायता से बचाव व मदद का प्रयास करें।
* टॉर्च, कुल्हाड़ी जैसी आवश्यक वस्तुएं राहत एवं बचाव के समय उपयोगी साबित हो सकती हैं।
* सड़क पर यातायात व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए धैर्य धारण करें, अपने लेन में चले, गलत लेन में वाहन ना ले जाएं।
* यातायात के नियमों का पालन करेंl जाम में फस जाने पर घरवालों को फोन द्वारा अपनी कुशलता की सूचना अवश्य दें जिससे परिजन घबराए नहीं।
* स्वयं सतर्क रहें और कोई हादसा होने पर आगे बढ़कर लोगों की मदद करें तथा पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करें।
* अपने जानवरों को सुरक्षित स्थान पर बांधे एवं उनको समय-समय पर चारा पानी देते रहें। किसी समस्या की स्थिति में निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी का सहयोग प्राप्त करें।
जिन लोगों के पास बसने का कोई साधन नहीं है। वह नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की शरण लेl