पीएम मोदी का बड़ा काम, लॉकडाउन में कर रहे ग्रामीणों का रहना आसान

इसको पीएम मोदी की दूरदर्शिता कहे या समय के अनुसार बदलती रणनीति, इसी वजह से वह अपने विपक्षियों से हमेशा चार कदम आगे रहे।

देश में करना ने अपने पैर मार्च से पसारने शुरू कर दिए थे और इसी बीच हुए लॉकडाउन के चलते पूरा देश बंद हो गया था. पर जैसा कि हर बार होता है इस बार भी पीएम मोदी की टीम ने मुश्किल वक्त को भी एक अवसर में तब्दील करते हुए, रिकॉर्ड समय में 3.5 लाख ग्रामीण घर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पीएमएवाई (जी) के अंतर्गत बना दिये।

देश में जैसे ही लॉकडाउन लगा तो मंत्रालय ने अपनी कुशलता और दूरदर्शिता का परिचय देते हुए राज्य सरकारों की मदद से वापस आए मजदूरों के कुशलता डाटा के जरिए उन्हें श्रमिकों से प्रशिक्षण लेकर मिस्त्री और मजदूर तक का काम लेना शुरू कर दिया और इसी वजह से 20 अप्रैल से शुरू हुए आवासों के काम में शनिवार तक हर दिन लगभग 12 से 13000 नए घर बनाए जा रहे हैं।

पीएम ग्रामीण आवास योजना को प्रभावी बनाने में आ रही श्रमिक और सामानों की दिक्कत को दूर करके मंत्रालय अब जोर शोर से मार्च 2021 तक एक करोड़ 21 लाख घर बनाने के लक्ष्य में जुट गया है ,जिसमें से अब तक 22 लाख घर बन गए हैं और 48 लाख घरों के लिए तीसरी किस्त जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि पीएम ग्रामीण आवास योजना में मार्च 2022 तक दो करोड़ 21 लाख घर बनने है, और ग्रामीण आवास योजना के लिए केंद्र सरकार ने इस मंत्रालय को 19 हजार पांच सौ करोड़ का बजट पहले से ही आवंटित किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here