09:50AM
बाजार में बढ़त कायम है। फिलहाल सेंसेक्स 600 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 32215 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 175 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 9425 के पार दिख रहा है।
09:45AM
RIL के 2.63 लाख शेयरों में बड़े सौदे हुए हैं। Reliance का शेयर नए शिखर पर दिख रहा है।
09:18AM
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स में करीब 390 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज अच्छी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 450 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,095 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 120 अंक यानि 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 9,370 के आसपास कारोबार कर रहा है।
09:05AM
इकोनॉमी खुलने की उम्मीद से शुक्रवार को अमेरिका बाजार मजबूत बंद हुए थे। नौकरियों में रिकॉर्ड कमी के बावजूद Dow 450 अंक अंक चढ़ा था। एशिया में निक्केई करीब 1 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। SGX NIFTY में भी 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को US मार्केट मजबूत बंद हुए थे। Dow 455 अंक चढ़कर बंद हुआ था। शुक्रवार के कारोबार में S&P 500 और Nasdaq 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे। इकोनॉमी खुलने की उम्मीद में US मार्केट भागे हैं। बेरोजगारी दर बढ़ने के बावजूद बाजार में तेजी देखने को मिली है। Apple ने स्टोर्स खोलने की घोषणा की है।
उधर US में बेरोजरगारी बढ़ी है। पिछले महीने 2.05 करोड़ नौकरियां गईं हैं। US में बेरोजगारी की दर बढ़कर करीब 15 फीसदी हो गई है। 1933 की मंदी के बाद सबसे खराब हालात नजर आ रहे हैं।
इस बीच दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख के पार चली गई है। दुनिया में इससे 2.80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। US में कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख के पार चली गई है। US में 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, UK ने धीरे-धीरे इकोनॉमी खोलने का प्लान बनाया है। इटली में कोरोना से मौत के आंकड़े में कमी आई है।
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक