Jio-TPG deal:जियो प्लेटफॉर्म्स में 4546 करोड़ रुपए निवेश करेगी TPG, जियो ने जुटाए 1 लाख करोड़ रुपये ।

Jio-L Catterton deal: TPG के बाद L Catterton ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का ऐलान किया

कंज्यूमर कंपनियों में निवेश करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी कंपनी L Catterton रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने वाली दसवीं कंपनी बन गई है। L Catterton जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए निवेश करेगी और कंपनी में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। रिलायंस ने अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स में 22.38 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 104,326.65 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

L Catterton ने दुनिया के बड़े कंज्यूमर ब्रांड्स में 200 से ज्यादा निवेश किए हैं। इस डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए है।

जियो प्लेटफॉर्म्स में अब तक फेसबुक, KKR, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, मुबादला और जनरल अटलांटिक शामिल हैं। सबसे पहले अप्रैल में फेसबुक ने ऐलान किया था कि वह जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 5.7 अरब डॉलर (43,573.62 करोड़ रुपए) में लेगी। इसके बाद सिल्वर लेक ने 75 करोड़ डॉलर निवेश किया। फिर विस्टा इक्विटी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर निवेश किया। 17 मई को जनरल अटलांटिक ने 87 करोड़ डॉलर जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने का ऐलान किया था।

लॉकडाउन के बीच रिलायंस का जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platformes) लगभग हर हफ्ते डील कर रहा है। अब कंपनी ने TPG MS 4546.80 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसके बदले में TPG जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। इस डील के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए है। TPG का निवेश Airbnb, ऊबर और स्पॉटीफाई जैसी कंपनियों में है।

Jio-TPG डील के साथ ही  मुकेश अंबानी की कंपनी ने पिछले 8 हफ्तों में 9 स्टेक डील किया है। कुल मिलाकर जियो प्लेटफॉर्म्स स्टेक सेल के जरिए 1.02 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं।

जियो प्लेटफॉर्म्स में अब तक फेसबुक, KKR, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, मुबादला और जनरल अटलांटिक शामिल हैं। सबसे पहले अप्रैल में फेसबुक ने ऐलान किया था कि वह जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 5.7 अरब डॉलर (43,573.62 करोड़ रुपए) में लेगी।

इसके बाद सिल्वर लेक ने 75 करोड़ डॉलर निवेश किया। फिर विस्टा इक्विटी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर निवेश किया। 17 मई को जनरल अटलांटिक ने 87 करोड़ डॉलर जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने का ऐलान किया था।

इसके बाद 22 मई को KKR ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपए में लेने का ऐलान किया था। एशिया में यह KKR का सबसे बड़ा निवेश है। इस डील के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
इसके बाद 5 जून को अबू धाबी की सरकारी निवेशक
( sovereign investor) मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी
( Mubadala Investment Company) ने कहा कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 9,093.60 करोड़ रुपए निवेश करेगी।

इसके ठीक 2 दिन बाद 7 जून को अबूधाबी के सरकारी वेल्थ फंड अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स  में 5,683.50 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की। ADIA ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 1.16 फीसदी हिस्सेदारी के लिए यह निवेश किया है।

शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here