Future ग्रुप की General insurance कारोबार बेचने की तैयारी, जानिए खरीद की रेस में कौन हैं शामिल
रिटेल बिलियनायर किशोर बियानी के स्वामित्व वाले फ्यूचर ग्रुप ने इटली के जेनरेशन ग्रुप के साथ अपने जनरल इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए रणनीतिक और निजी इक्विटी निवेशकों के एक समूह के साथ प्रारंभिक बातचीत शुरू की है। बता दें कि फ्यूचर ग्रुप पर भारी मात्रा में प्रमोटर स्तर का कर्ज है।
मुंबई स्थित भारत की सबसे बड़ी रिटेल फर्म Future की 2007 में कारोबार शुरू करने वाली Future Generali India Insurance में 50 फीसदी हिस्सेदारी है।
Future Group इस बिक्री के लिए True North, Hero FinCorp, Kotak Mahindra Bank जैसे निजी इक्विटी निवेशकों से बात कर रहा है। Future Group ने investment bank UBS को इस प्रस्तावित बिक्री के लिए खरीदार खोजने की जिम्मेदारी दी है।
इस मामले पर नजर रखने वाले एक और व्यक्ति ने बताया है कि हाल के हफ्तों में ये बातचीत आगे बढ़ी है। Future Group इस सौदे के जरिए 30-35 करोड़ डॉलर जुटाने की उम्मीद रखता है। एक और व्यक्ति ने कहा कि Future Generali India Insurance देश में 12-13 साल से कारोबार कर रही है और इसकी पहचान भी मजबूत है जिससे इसको खरीदार मिलने में मुश्किल नहीं होगी।
इस मामले पर नजर रखने वाले चौथे व्यक्ति ने कहा कि Future Generali भारत के 10-12 टॉप इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। देश में इसकी अच्छी पैठ है। उसने आगे कहा कि True North घरेलू इंश्योरेंस सेक्टर को लेकर काफी बुलिश है और मैक्स बूपा करार के बाद वह इस सेक्टर में और अधिग्रहण की तलाश में है। इसके अलावा हीरो ग्रुप ने भी पहले इंश्योरेंस सेक्टर में अधिग्रहण करने की कोशिश की है लेकिन उसके प्रयास फलीभूत नहीं हो पाए। लेकिन अभी भी कंपनी की रुचि इस सेक्टर में बनी हुई है और वह सही अधिग्रहण के मौके की तलाश में है।
इस दौड़ में Kotak Mahindra Bank की स्थिति पर बात करते हुए इस व्यक्ति ने आगे कहा कि कोटक general insurance में देर से कदम रखने वाला और एक छोटा खिलाड़ी है। Kotak इस डील के जरिए general insurance कारोबार में अपनी पैठ और आकार बढ़ा सकता है।
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक